22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर हुंडई शोरूम में 4एस फ्लुडिक वेरना का लांचिंग – फोटो ऋषि तिवारी 1

जमशेदपुर. बिष्टुपुर एल रोड स्थित फेयरडिल हंुडई शोरूम में गुरुवार को नयी सेडान कार 4एस फ्लुडिक वेरना की लांचिंग की गयी, जिसकी कीमत 7.88 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये तक है. एसबीआइ के रिजनल मैनेजर संजय प्रकाश एवं फेयरडील के जीएम (सेल्स) पीके हाजरा ने कार की लांचिंग की. पीके हाजरा ने इस […]

जमशेदपुर. बिष्टुपुर एल रोड स्थित फेयरडिल हंुडई शोरूम में गुरुवार को नयी सेडान कार 4एस फ्लुडिक वेरना की लांचिंग की गयी, जिसकी कीमत 7.88 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये तक है. एसबीआइ के रिजनल मैनेजर संजय प्रकाश एवं फेयरडील के जीएम (सेल्स) पीके हाजरा ने कार की लांचिंग की. पीके हाजरा ने इस कार को पेश करते हुए कहा कि नयी वेरना 4एस फ्लुिइडक को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण में उतारा गया है. नयी कार में गामा 1.4 और 1.6 एमपीआइवीटीवीटी पेट्रोल इंजन है, जो क्रमश: 17.4 किलोमीटर और 17.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसी तरह से यू2 1.4 सीआरडीआइ और यू2 1.6 सीआरडीआइ वीजीटी डीजल इंजन है, जो क्रमश: 24.8 किलोमीटर और 23.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. उन्होंने कहा कि नयी कार के बाहरी और आंतरिक दोनों साज-सज्जा में भारी बदलाव किये गये हैं. इसके अतिरिक्त इन्हें आरामदायक एवं सुविधाजनक बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का भी उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि फैमिली के लिए यह लग्जरी कार है. इसमें अन्य कारों की तुलना में ढेरों खूबियां हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें