कंपनी में माल टपाते पांच गिरफ्तार

जमशेदपुर. टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने एचएसएम प्लांट के पास पौने तीन लाख रुपये की बेयरिंग चोरी करते पांच लोगों को पकड़ा. सभी को बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बिष्टुपुर थाना में सुरक्षाकर्मी आरएस चौधरी के बयान पर बर्मामाइंस निवासी श्यामनाथ गोप, मुकेश कंसारी, मदन कंसारी, मनोज कुमार सिंह तथा जेम्को आजादबस्ती निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 11:04 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने एचएसएम प्लांट के पास पौने तीन लाख रुपये की बेयरिंग चोरी करते पांच लोगों को पकड़ा. सभी को बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बिष्टुपुर थाना में सुरक्षाकर्मी आरएस चौधरी के बयान पर बर्मामाइंस निवासी श्यामनाथ गोप, मुकेश कंसारी, मदन कंसारी, मनोज कुमार सिंह तथा जेम्को आजादबस्ती निवासी विश्वजीत आचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. इनके पास से 174 किलो की एक पीस बेयरिंग बरामद की गयी है. ——आजादनगर : चोरी का आरोपी गया जेलजमशेदपुर. आजादनगर पुलिस ने ओल्ड पुरुलिया रोड में अब्दुल क्यूम के घर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार कपाली का असलम अंसारी को जेल भेज दिया है. घटना 18 फरवरी की है.

Next Article

Exit mobile version