यहां का अनुभव रांची में आयेगा काम : सिटी एसपी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए परिवर्तन और दुर्घटना के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए जरमा सेवा शुरूकरने का अनुभव रांची में काम आयेगा. रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. यह बात सिटी एसपी कार्तिक एस ने कही. उनका तबादला रांची ट्रैफिक […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए परिवर्तन और दुर्घटना के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए जरमा सेवा शुरूकरने का अनुभव रांची में काम आयेगा. रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. यह बात सिटी एसपी कार्तिक एस ने कही. उनका तबादला रांची ट्रैफिक एसपी में हुआ है. वे शुक्रवार को विरमित हो जायेंगे. मुलाकात में उन्होंने कहा कि यहां उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. अपराध के अलग-अलग नेचर को तकनीकी सेल के माध्यम से खुलासा करने का जो अनुभव मिला है. वह दूसरे जिला में उपयोगी साबित होगा. कुछ ब्लाइंड केस जैसे, भगवान दास अपहरण व हत्याकांड, टेल्को में ब्रजेश सहाय, रत्नेश राज जैसे मामलों का मोबाइल टावर लोकेशन और अन्य तकनीक से किये गये उदभेदन उन्हें हमेशा याद रहेगा.