एक पिकअप वैन का तीन सेल लेटर, हंगामा

जमशेदपुर. एक पिक अप वैन (जेएच05एवी- 7142) का तीन सेल लेटर निकलने और अंतिम सेल लेटर में नये दावेदार का नाम सामने आने का मामला प्रकाश मंे आया है. इसे लेकर झामुमो नेता बाबर खान, लालटू महतो, माणिक महतो ने जिला परिवहन कार्यालय में गुरुवार को हंगामा मचाया. वहीं दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 11:04 PM

जमशेदपुर. एक पिक अप वैन (जेएच05एवी- 7142) का तीन सेल लेटर निकलने और अंतिम सेल लेटर में नये दावेदार का नाम सामने आने का मामला प्रकाश मंे आया है. इसे लेकर झामुमो नेता बाबर खान, लालटू महतो, माणिक महतो ने जिला परिवहन कार्यालय में गुरुवार को हंगामा मचाया. वहीं दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर डीटीओ ऑफिस के सामने धरना की चेतावनी दी. बाबर खान के अनुसार पिक अप वैन का एक सेल लेटर 10 अक्तूबर 2013 को घाटशिला निवासी राखाल चंद्र कुंभकार के नाम पर निकला और परिवहन कार्यालय में जमा हुआ. 11 अक्तूबर 2013 को दूसरा सेल लेटर उसी के नाम पर निकला और जमा हुआ. तीसरा सेल लेटर 29 अक्तूबर 2013 को निकला जिसमें राखाल चंद्र कुंभकार का नाम अंकित है. 11 नवंबर 2013 को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन राखाल के नाम पर हुआ तथा टैक्स टोकण भी राखाल के नाम से कटा, लेकिन परिवहन कार्यालय के रजिस्ट्रेशन बुक में कंप्यूटर प्रिंट के साथ पेन से मोनालिसा राय का नाम अंकित कर दिया गया. इस बीच जनवरी 2014 को राखाल का निधन हो गया और 4 अप्रैल 2014 को महिंद्रा फाइनेंस द्वारा एनओसी भी दे दी गयी. रजिस्ट्रेशन बुक में गड़बड़ी परिवहन कार्यालय के कर्मचारी ने की है, जिसका परिवहन पदाधिकारी जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version