भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पारित होगा प्रस्ताव

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन का पांचवां राज्य सम्मेलन 22 फरवरी को श्रीकृष्ण संस्थान बिष्टुपुर में आयोजित होगा. सम्मेलन को को लेकर यूसीआइएल तुरामडीह स्थित फुटबॉल मैदान में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर बेसरा की अध्यक्षता मंें एक बैठक हुई. इसमें बताया गया कि सम्मेलन में श्रम कानून में बदलाव, प्रत्यक्ष विदेशी पंूजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 12:06 AM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन का पांचवां राज्य सम्मेलन 22 फरवरी को श्रीकृष्ण संस्थान बिष्टुपुर में आयोजित होगा. सम्मेलन को को लेकर यूसीआइएल तुरामडीह स्थित फुटबॉल मैदान में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर बेसरा की अध्यक्षता मंें एक बैठक हुई. इसमें बताया गया कि सम्मेलन में श्रम कानून में बदलाव, प्रत्यक्ष विदेशी पंूजी निवेश, भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि संतोष राणा, मुख्यवक्ता एनके वासुदेवन, विशिष्ट अतिथि निरसा के विधायक अरुप चटर्जी, अधिवक्ता फुदन मुर्मू, डीसी गोहाई उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है, जिसमें डॉ विजय कुमार पीयूष, डॉ सुधीर कुमार साहु, डॉ बीएन प्रसाद, प्रोफेसर गुमदा मार्डी, नीलम कंडुलना, अतिउल्लाह खान, सुधीर कुमार साहु, हरि वल्लभ सिंह आरसी, डॉ ठाकुर प्रसाद, केसी मार्डी, शिवलाल महतो, विनय पांडेय को शामिल किया गया है. बैठक मे गौतम बोस, सुधीर सोरेन, सतुवा हेंब्रम, गुंडरा टुडू, सुबोध पात्रो, लाल मोहन टुडू आद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version