पीएन ने कर्मचारियों को नुकसान करवाया : विपक्ष (फोटो है ऋषि का
साकची में बैठक, समर्थकों ने रघुनाथ पांडेय के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायीं (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर साकची स्थित रघुनाथ पांडेय के आवास के समक्ष विपक्षी टीम की बैठक हुई. इसमें रघुनाथ पांडेय के कार्यकाल की उपलब्धियों को पीएन सिंह से बेहतर बताया गया. कहा गया कि पीएन सिंह की ने […]
साकची में बैठक, समर्थकों ने रघुनाथ पांडेय के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायीं (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर साकची स्थित रघुनाथ पांडेय के आवास के समक्ष विपक्षी टीम की बैठक हुई. इसमें रघुनाथ पांडेय के कार्यकाल की उपलब्धियों को पीएन सिंह से बेहतर बताया गया. कहा गया कि पीएन सिंह की ने बोनस में घाटा कराया. वेज रिवीजन में एक साल का घाटा करा चुकी है. सत्ता में बने रहने के लिए सत्ता पक्ष ने कोर्ट में अपने लोगों को इंटरवेनर बनाया लेकिन इनकी मंशा पर पानी फिर गया. सत्ता पक्ष ने चुनावी घोषणा की थी कि सत्ता में पर जहां आइबी फ्रीज है, उसको हटायेगें. क्या एलडी 1, एलडी 2, एचएसएम, सिंटर प्लांट 1, सिंटर प्लांट 2, सिंटर प्लांट 3, सिंटर प्लांट 4, एसएमडी, सीआरएम तथा अन्य विभाग में आइबी फ्रीज है. वक्ताओं ने कहा कि पिछली यूनियन ने पिकनिक ग्रांट बढ़वाया था पर सत्ता पक्ष ने इसमंे कुछ नहीं किया. पिछली यूनियन ने 4-5 हजार लोगों को नौकरी दिलायी, नौकरी छोड़ो, नौकऱी पाओ स्कीम लायी, नौकरी छोड़नेवालो को 5000 रुपये तथा 250 रुपये प्रत्येक वर्ष इंक्रीमेन्ट दिलाया था. लेकिन वर्तमान सत्ता पक्ष ने बढ़ोतरी की कोई पहल नहीं की. वक्ताओं ने रघुनाथ पांडेय व उनकी टीम को जिताने की अपील की. बैठक में रघुनाथ पांडेय, गुलाम मुइनुद्दीन, अरविंद पांडेय, एसपी सिंह, नागेंद्र सिंह, सीएस झा, ई़ सतीश कुमार, मंगलेश्वर सिंह, आरए अफरीदी, फिरोज खान, अशोक सिंह मुखिया, मनोज तिवारी, एके सिन्हा, पीएन ठाकुर, प्रमोद राज, एसपी चौधरी, मधेस मिश्रा, मनोज कुमार, जेआर लोधी, शिवेंद्र मोहन, देवानंद मुर्मू समेत 97 कमेटी मेंबर एवं पूर्व कमेटी मेंबर उपस्थित थे.