हार के डर से बयानबाजी : ज्ञान सागर
जमशेदपुर. जिला राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव ज्ञान सागर प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन का चुनाव मार्च 2015 में होना तय है. उन्होंने कहा कि चुनाव के विरोध में संजय ठाकुर, स्वामीनाथ पांडेय उनके सहित अमरनाथ चौबे व अन्य कन्वाई चालकों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, […]
जमशेदपुर. जिला राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव ज्ञान सागर प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन का चुनाव मार्च 2015 में होना तय है. उन्होंने कहा कि चुनाव के विरोध में संजय ठाकुर, स्वामीनाथ पांडेय उनके सहित अमरनाथ चौबे व अन्य कन्वाई चालकों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, यह असत्य है और ये लोग यूनियन पर कब्जा जमाये रखना चाहते हैं. हार के डर से इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की पुलिस की जांच रिपोर्ट में भी ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन पर किसी का अस्तित्व नहीं दिखाया गया है और चुनाव को प्राथमिकता दी गयी है. इस संबंध में चुनाव कार्यकारिणी की एक बैठक भी आयोजित की गयी. बैठक में अमरनाथ चौबे, हरिशंकर प्रसाद, त्रिलोकी चौधरी, जसपाल सिंह व अन्य मौजूद थे.