एलक्ष्डी के लिये दो संवेदकों ने डाले बिड

आदित्यपुर: नगर परिषद द्वारा सभी वार्ड में कुल 400 एलक्ष्डी लाइट लगवाने के लिए निकाले गये टेंडर में दो संवेदकों द्वारा डाले गये टेक्नीकल बिड सही पाये गये. इसके बाद इनका फायनांसियल बिड भी खोला गया. यह जानकारी देते हुए नप के उपाध्यक्ष बिनोद श्रीवास्तव ने बताया कि जीइ लाइटिंग व ओम साईंराम शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:02 AM
आदित्यपुर: नगर परिषद द्वारा सभी वार्ड में कुल 400 एलक्ष्डी लाइट लगवाने के लिए निकाले गये टेंडर में दो संवेदकों द्वारा डाले गये टेक्नीकल बिड सही पाये गये. इसके बाद इनका फायनांसियल बिड भी खोला गया. यह जानकारी देते हुए नप के उपाध्यक्ष बिनोद श्रीवास्तव ने बताया कि जीइ लाइटिंग व ओम साईंराम शामिल हैं. जिस वार्ड में हाईमास्ट लाइट लगें हैं, वहां 5-5 व बिना हाईमास्ट लाइट वाले वार्ड में 15-15 एलक्ष्डी लाइट लगेंगे. लाइट की कीमत, उसे लगाने व 5 सालों तक उसकी देखरेख करने का खर्च लाइट की कीमत में शामिल है.
विकास भवन के पीछे बनेगी नाली. आदित्यपुर. विकास भवन के पीछे वाले मार्ग पर गंदी नाली का पानी सड़क पर बहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां सड़क के किनारे लगे दो चापाकलों का उपयोग घुनिया बस्ती के लोग करते हैं. नगर परिषद द्वारा यहां करीब 14 लाख की लागत से दो कलवर्ट वाला ओपेन ड्रेन नाली बनवायेगा. साथ ही बस्ती के शीतला मंदिर तक 200 मीटर की पीसीसी सड़क भी बनवाये जाने की योजना है.
सख्ती से लोगों को बनाया जा रहा जागरूक. बिजली कपायी गयी तो वहां से वह लाइट हटाकर दूसरे स्थान पर लगा दिया जायेगा. इस पर नजर रखने के लिये वार्ड में पांच लोगों की कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी खराब लाइट या चापाकल व गंदगी आदि की भी सूचना देगी.

Next Article

Exit mobile version