आदित्यपुर: आरआइटी थानांतर्गत बाबा आश्रम क्षेत्र में बदमाशों द्वारा आर सुमित पटनायक नामक युवक के साथ मारपीट की गयी. इसके बाद से वह लापता है. आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे की है. उस समय क्षेत्र में जोरदार बारिश हो रही थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सभी आरोपी फरार बताये गये.
सुमित की पत्नी मनीषा ने बताया कि सुभाष मिश्र नामक व्यक्ति अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और सुमित के साथ मारपीट करते हुए उसे खरकई नदी की ओर ले गया. उसने शोर मचाया लेकिन बारिश के कारण कोई नहीं निकला. आसपास के लोगों ने बताया कि सुमित नदी के किनारे एक भाड़े के मकान में रहता है. सभी बदमाश सुमित को मारते-पीटते नदी के पार ले गये थे. बताया जाता है कि वापस आते समय सुमित नदी में डूब गया.
कई बार जेल जा चुका है सुभाष
उक्त घटना का मुख्य आरोपी सुभाष मिश्र चोरी व शराब पीकर मारपीट करने जैसे आपराधिक मामलों में कई बार जेल जा चुका है. मोहल्ला के लोग उसके करतूतों से अजीज आ चुके हैं.