महंगी दवा देने से इनकार!

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है, लेकिन हाल के दिनों में टीएमएच में मरीजों को महंगी दवाएं देने से इनकार किया जा रहा है तथा कर्मचारियों को बाहर से दवाएं लाकर मरीजों या अपना इलाज कराना पड़ रहा है. इसकी शिकायत टाटा वर्कर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 8:59 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है, लेकिन हाल के दिनों में टीएमएच में मरीजों को महंगी दवाएं देने से इनकार किया जा रहा है तथा कर्मचारियों को बाहर से दवाएं लाकर मरीजों या अपना इलाज कराना पड़ रहा है.

इसकी शिकायत टाटा वर्कर्स यूनियन को भी मिली है. बताया जाता है कि ऐसे कई केस सामने आये हैं जिसे देखते हुए यूनियन ने अस्पताल एडवाइजरी कमेटी में इस बात को रखने की योजना बनायी गयी है. सेवानिवृत्त या इएसएस कर्मचारियों को तो पहले से ही सुविधाओं में कटौती की गयी है. टीएमएच में अब तक दवाएं मुफ्त ही कर्मचरियों और उनके परिजनों को मिल रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि जिन कंपनियों की दवाएं दी जाती हैं वह ज्यादा असरदार नहीं होती.

सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों को हेमोग्लोबिन का इंजेक्शन लेना हो या किडनी की कुछ दवाएं या इंजेक्शन लेनी हो, तो बाहर से ही मंगाया जाता है. हालांकि इस बारे में अस्पताल प्रबंधन या टाटा स्टील मैनेजमेंट की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version