जापानी बुखार के दो मरीज मिले, मर्सी में भर्ती
जमशेदपुर: मर्सी अस्पताल में जापानी बुखार (इंसेफलाइटिस) के दो मरीजों का इलाज चल रहा है. दोनों के रक्त को जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया था, जहां जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि दोनों को जापानी बुखार है. तीन दिन पहले गम्हरिया निवासी फूलो सोरेन (12 वर्षीय) व चाईबासा निवासी ललिता […]
जमशेदपुर: मर्सी अस्पताल में जापानी बुखार (इंसेफलाइटिस) के दो मरीजों का इलाज चल रहा है. दोनों के रक्त को जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया था, जहां जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि दोनों को जापानी बुखार है.
तीन दिन पहले गम्हरिया निवासी फूलो सोरेन (12 वर्षीय) व चाईबासा निवासी ललिता गोप (15) को तेज बुखार के कारण मर्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उधर, ओडिशा, प. बंगाल, चाईबासा, सरायकेला सहित अन्य क्षेत्र में फैले जापानी बुखार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों व नर्सिग होम को अलर्ट कर दिया है. नोडल पदाधिकारी डॉ नासिर पॉल ने पत्र लिख कर कहा है कि जापानी बुखार, चिकनगुनिया, डेंगू का संदिग्ध मामला मिलने पर जिला सर्विलेंस विभाग को सूचना दें.