जमशेदपुर: गोविंदपुर, शेषनगर में बुधवार शाम दो पक्षों के बीच तलवारबाजी हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये. उनको एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां दोनों पक्ष फिर भिड़ गये. शोर शराबा सुन कर पहुंचे होमगार्ड ने सभी की खबर ली जिसके बाद सभी शांत हुए. बाद में साकची पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की.
दोनों पक्ष मारपीट की वजह स्पष्ट रूप से नहीं बता रहे हैं. एक पक्ष से विनय और अश्विनी कुमार(दोनों भाई) ने बताया कि नितेश और नवनीत सहित उनके समर्थकों ने शेषनगर स्थित उसके आवास में घुस कर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें दोनों को गंभीर चोट आयी है. वहीं नीतेश ने बताया कि वह आदित्यपुर से डय़ूटी कर लौट रहा था.
उसे फोन पर विनय ने सामुदायिक भवन बुलाया जहां पहले से 4-5 युवक मौजूद थे. सभी ने तलवार से उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया. बीचबचाव करने आये नवनीत को भी चोट आयी हैं. हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनके बीच पहले भी विवाद हो चुका है.