नौकरी में आयें अधिक से अधिक महिलाएं
जमशेदपुर: साकची में कोर्ट परिसर के सामने स्थित उप डाकघर का नाम बुधवार को डाक सेवा के इतिहास में दर्ज हो गया. यह उप डाकघर राज्य का पहला महिला डाकघर बना, जहां सारे कामकाज केवल महिलाएं ही करेंगी. झारखंड सर्किल, डाक सेवा के चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल अभय शेखर प्रसाद व पोस्टमास्टर जेनरल केके सिन्हा […]
जमशेदपुर: साकची में कोर्ट परिसर के सामने स्थित उप डाकघर का नाम बुधवार को डाक सेवा के इतिहास में दर्ज हो गया. यह उप डाकघर राज्य का पहला महिला डाकघर बना, जहां सारे कामकाज केवल महिलाएं ही करेंगी. झारखंड सर्किल, डाक सेवा के चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल अभय शेखर प्रसाद व पोस्टमास्टर जेनरल केके सिन्हा ने राज्य के इस प्रथम महिला डाकघर का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर अभय शेखर प्रसाद ने महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में सरकारी नौकरी में आने की अपील की. उन्होंने कहा कि महिला डाक घर खोलने का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है. एक तरफ उद्घाटन हो रहा था तो दूसरी तरफ, डाक घर की पोस्टमास्टर हीरमणि पंडित हेड ऑफिस से 50,00 हजार की कैश डिलीवरी प्राप्त कर रही थीं.
उद्घाटन समारोह के दौरान भी यहां कोई कार्य प्रभावित नहीं हुआ. श्री प्रसाद ने कहा कि यह कार्यशैली इसकी परिचायक है कि महिलाएं हर कार्य को बखूबी पूरा कर सकती हैं. आगामी दिनों में किसी बड़े डाकघर को महिला डाकघर बनाना है. इस डाकघर में कुछ कमियां हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जायेगा.