स्टेशन रोड गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार 22 से (हैरी-10)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमहाराज रंजीत सिंह सेवा दल की ओर से स्टेशन रोड गुरुद्वारा में 22 फरवरी की शाम से (तीन दिवसीय) कीर्तन दरबार शुरू होगा. शुक्रवार को गुरुद्वारा परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दल के प्रधान चंचल सिंह, सचिव रोमी सिंह ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को शाम तथा 23 […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमहाराज रंजीत सिंह सेवा दल की ओर से स्टेशन रोड गुरुद्वारा में 22 फरवरी की शाम से (तीन दिवसीय) कीर्तन दरबार शुरू होगा. शुक्रवार को गुरुद्वारा परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दल के प्रधान चंचल सिंह, सचिव रोमी सिंह ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को शाम तथा 23 व 24 फरवरी को सुबह- शाम दोनों पहर कीर्तन दरबार सजेगा. पांचों दीवान में गुरु का लंगर वितरित होगा. कीर्तन दरबार में अमृतसर दरबार साहिब के रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह, छिंदरपाल सिंह पटियाला वाले तथा चंड़ीगढ़ वाले महान प्रचारक अमरीक सिंह संगत को गुरुवाणी गायन कर निहाल करेंगे. इसे लेकर मोंटी सिंह, नवनीत सिंह, कुंवर सिंह, अंगद सिंह, राजा सिंह, अमन सिंह आदि सक्रिय हैं.