खदानों से आ रहा लाल पानी बंद

संवाददाता, किरीबुरूसेल के किरीबुरू खदान प्रबंधन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए करमपदा, नवागांव क्षेत्र की नदी, नालों में जा रहे लाल पानी को रोकने में सफलता पा ली है. अब खदानों से लाल पानी नदियों में नहीं जा रहा है. जिस कारण नदियों का पानी अब साफ होने लगा है. जिससे ग्रामीणों खुश है. गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

संवाददाता, किरीबुरूसेल के किरीबुरू खदान प्रबंधन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए करमपदा, नवागांव क्षेत्र की नदी, नालों में जा रहे लाल पानी को रोकने में सफलता पा ली है. अब खदानों से लाल पानी नदियों में नहीं जा रहा है. जिस कारण नदियों का पानी अब साफ होने लगा है. जिससे ग्रामीणों खुश है. गांव के वार्ड सदस्य चंद्रराम मुंडा ने कहा कि अब खदान से लाल पानी नहीं आ रहा है. उन्होंने सेल प्रबंधन से गांव में अविलंब पेयजल सुविधा बहाल करने की मांग की है.