जलावन के लिए हरे पेड़ नहीं काटने की अपील
पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने की बैठकफोटो20 सोनुवा 1 – हाथ में तख्तियां लेकर जंगल बचाने की अपील करते ग्रामीण.- जंगल सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने की बैठकप्रतिनिधि, सोनुवागोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत माइलपी स्कूल मैदान में वन एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक की. बैठक वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सतीश सुरीन […]
पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने की बैठकफोटो20 सोनुवा 1 – हाथ में तख्तियां लेकर जंगल बचाने की अपील करते ग्रामीण.- जंगल सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने की बैठकप्रतिनिधि, सोनुवागोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत माइलपी स्कूल मैदान में वन एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक की. बैठक वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सतीश सुरीन की अध्यक्षता में की गयी़ बैठक के पूर्व ग्रामीणों ने हाथ में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए लोगों से जंगल बचाने की अपील की़ बैठक को संबोधित करते हुए श्री सुरीन ने कहा कि जंगलों की अधांधुंध कटाई से पर्यावरण दूषित हो रहा है़ इसलिए हमें जंगलों को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा़ उन्होंने लोगों से जलावन के नाम पर हरे पेड़ नहीं काटने का अनुरोध किया. बैठक में वनग्राम के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग सरकार से करने का निर्णय लिया गया़ बैठक का संचालन ओयबोन सुरीन ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन रानदो बोयपाई ने किया़ बैठक मंे माइलपी, हाथिबुरू, मेरेलगड़ा, तिलाइबेड़ा, लोबाबेड़ा आदि गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे़ मौैके पर हाथीबुरू के मुंडा घासीराम कोड़ा, रानदो बोयपाई, रामराई बोयपाई, डोबरो सुरीन, भेंगरा जोजो, महेश्वर बोयपाई आदि गांव के मुंडा व वन सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे.