हेल्थ बुलेटिन- डॉ अशोक कुमार प्रूस्टी
डॉ अशोक कुमार प्रूस्टी, चेस्ट स्पेशलिस्ट अस्थमा में इनहेलर साथ रखें आज कम उम्र में भी अस्थमा हो रहा है. यह बीमारी अनुवंशिक, वातावरण में प्रदूषण और एलर्जिक कारणों से होती है. खांसी, सांस फूलना, बराबर सर्दी रहना, सांस लेने में तकलीफ इसके सामान्य लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखायी दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क […]
डॉ अशोक कुमार प्रूस्टी, चेस्ट स्पेशलिस्ट अस्थमा में इनहेलर साथ रखें आज कम उम्र में भी अस्थमा हो रहा है. यह बीमारी अनुवंशिक, वातावरण में प्रदूषण और एलर्जिक कारणों से होती है. खांसी, सांस फूलना, बराबर सर्दी रहना, सांस लेने में तकलीफ इसके सामान्य लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखायी दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इस बीमारी की ट्रीटमेंट की बात की जाये तो मरीज को इनहेलर दिया जाता है. इसमें डॉक्टर की सलाह पर इनहेलर का इस्तेमाल करना चाहिए. ठंडी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. साथ ही उस चीज से परहेज करना चाहिए जिससे एलर्जी होती हो. बीमारी- कम उम्र में अस्थमालक्षण- खांसी, सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ. उपाय- ठंडी चीजें न खायें, एलर्जिक चीजों से परहेज करें, डॉक्टर से संपर्क करें