किसानों को रियायत दर पर ऋण मिलेगा : एनसी उप्रेति (20 बैंक ऑफ बड़ौदा)

बैंक ऑफ बड़ौदा की चांडिल शाखा का उदघाटन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बैंक ऑफ बड़ौदा की चांडिल शाखा का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. बिहार, ओडि़शा और झारखंड के अंचल प्रमुख एनसी उप्रेति ने फीता काट कर इसका उदघाटन किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख अनिल कुमार सिंह और शाखा प्रबंधक तृप्ति यादव मौजूद थे. बॉब की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:04 PM

बैंक ऑफ बड़ौदा की चांडिल शाखा का उदघाटन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बैंक ऑफ बड़ौदा की चांडिल शाखा का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. बिहार, ओडि़शा और झारखंड के अंचल प्रमुख एनसी उप्रेति ने फीता काट कर इसका उदघाटन किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख अनिल कुमार सिंह और शाखा प्रबंधक तृप्ति यादव मौजूद थे. बॉब की यह 82वीं शाखा है. इस अवसर पर एनसी उप्रेति ने कहा कि बदलती परिस्थितियों के अनुसार बैंक ने पिछले एक साल में एटीएम की संख्या 45 से बढ़ाकर 135 कर दी है. हम किसानों को रियायत ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रहे हैं. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बॉब का उद्देश्य व्यवसाय के साथ-साथ ग्राहकांे को बेहतर सेवा प्रदान करना है. भारत सरकार की बेहतर योजना एनपीएस, एनआइटीआइ, पीपीएफ और आइआइएनएसएससी की सेवा भी बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है. बॉब की सभी शाखाओं में स्वतंत्रता सेनानियों को पेंशन सुविधा भी प्रदान की जा रही है. इसकी 39 शाखाओं से सभी मूल्य की इ-स्टांपिंग आसानी से प्राप्त हो रही है. सरायकेला, गम्हरिया एवं आदित्यपुर शाखा से लोग इसे प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक खगेश्वर पांडा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version