टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस का काशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में आयोजन
प्रतियोगिता के परिणाम प्रथम : अंजलि भुइयां, सोनाली दास, तारा कुमारी व लक्ष्मी कुमारी. द्वितीय : वीणा कुमारी, कोमल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी व रिंकी कुमारी. तृतीय : चंदा, सोना, गुंजा व जयश्री. लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटाटा स्टील अर्बन सर्विसेस द्वारा काशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में आर्ट एवं कला में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं के लिए […]
प्रतियोगिता के परिणाम प्रथम : अंजलि भुइयां, सोनाली दास, तारा कुमारी व लक्ष्मी कुमारी. द्वितीय : वीणा कुमारी, कोमल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी व रिंकी कुमारी. तृतीय : चंदा, सोना, गुंजा व जयश्री. लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटाटा स्टील अर्बन सर्विसेस द्वारा काशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में आर्ट एवं कला में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं के लिए शुक्रवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन काशीडीह कम्युनिटी सेंटर में किया गया. सेंटर के एरिया ऑफिसर एनसी दास के नेतृत्व में हुई इस प्रतियोगिता में 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को रंगोली बनाने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था. एक-एक ग्रुप में चार-चार प्रतिभागी शामिल हुए . किसी ने रंगोली में आधुनिक आर्ट को प्रमुखता दी, तो किसी ने खाटु श्याम की प्रतिकृति तैयार की थी. जज के निर्णय के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले ग्रुप की घोषणा की गयी. प्रतियोगिता की जज कृष्णा सूर ने अलग-अलग रंगोली की विशेषताओं के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सह ब्यूटीशियन रेखा सिंह ने किया. मुख्य अतिथि पत्रकार रीमा डे व समाजसेवी तृप्ति आचार्य थे.