एसएफसी के साकची व बर्मामाइंस गोदाम होंगे कंप्यूटराइज्ड

साकची गोदाम की होगी मरम्मतदोनों गोदाम की गुल बिजली होगी बहालवरीय संवाददाता.जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को बर्मामाइंस स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) एवं साकची व बर्मामाइंस स्थित राज्य खाद्य निगम( एसएफसी) के गोदामों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने एसएफसी के दोनों गोदाम को कंप्यूटराइज्ड करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:04 PM

साकची गोदाम की होगी मरम्मतदोनों गोदाम की गुल बिजली होगी बहालवरीय संवाददाता.जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को बर्मामाइंस स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) एवं साकची व बर्मामाइंस स्थित राज्य खाद्य निगम( एसएफसी) के गोदामों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने एसएफसी के दोनों गोदाम को कंप्यूटराइज्ड करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी भी मौजूद थे. उपायुक्त ने इनवार्ड रजिस्टर, स्टॉक एवं इश्यू रजिस्टर तथा एफसीआइ की वजन मशीन को देखा. उन्होंने देखा कि एफसीआइ से माल लेकर निकलने वाली सभी गाडि़यों की इंट्री कंप्यूटर में हो रही थी. वहीं एसएफसी गोदाम में रजिस्टर में इंट्री हो रही थी. उपायुक्त ने एसएफसी में भी कंप्यूटर लगाने व गाडि़यों की इंट्री करने का निर्देश दिया. उपायुक्त को बताया गया कि बिल बकाया रहने के कारण लंबे समय से दोनों गोदामों की बिजली कटी है. जिसके कारण कंप्यूटरीकरण में समस्या है. उपायुक्त के निर्देश पर डीएसओ द्वारा एक गोदाम में बिजली बहाल करने की व्यवस्था करा दी गयी है. साकची गोदाम का एक हिस्सा जर्जर होने तथा बारिश के दौरान पानी चूने की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया गया. गोदाम टाटा स्टील का होने के कारण मरम्मत के लिए उससे संपर्क करने का निर्णय लिया गया. एसएफसी के दोनों गोदामों में ऑन लाइन आवंटन आने के कारण उपायुक्त ने गोदाम के आवंटन को भी ऑन लाइन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने इसके लिए गोदाम में सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version