स्वेदशी मेला 8 से 15 तक, तैयारी शुरू
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर में भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) की बैठक हुई जिसमें 8 से 15 मार्च तक लगने वाले स्वदेशी मेला के बारे में विचार-विमर्श किया गया. सीबीएमडी झारखंड के प्रमुख मुरलीधर केडिया ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का स्वदेशी मेला एक सशक्त माध्यम है. मंच के अखिल भारतीय […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर में भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) की बैठक हुई जिसमें 8 से 15 मार्च तक लगने वाले स्वदेशी मेला के बारे में विचार-विमर्श किया गया. सीबीएमडी झारखंड के प्रमुख मुरलीधर केडिया ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का स्वदेशी मेला एक सशक्त माध्यम है. मंच के अखिल भारतीय संयोजक अरुण ओझा ने कहा कि स्वदेशी मेला एक विचार है, जिसे जन-जन तक पहुंचाना है. बैठक में सीबीएमडी के सलाहकार समिति के झारखण्ड प्रमुख मुरलीधर केडिया ने मेला संयोजक अशोक गोयल का नाम प्रस्तावित किया जिस पर उपस्थित मेला समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने पिछले स्वदेशी मेले की कमियों को रखा. मंच के पूर्वांचल के संघर्षवाहिनी प्रमुख बंदेशंकर सिंह ने कमियों को दूर करने की बात कही. बैठक में अरुण तिवारी, जेकेएम राजू, मंजू ठाकुर, अनिल राय, केपी चौधरी, रामेश्वर प्रसाद, दीनदयाल प्रसाद, मुरलीधर वर्णवाल, संजीत प्रमाणिक, मुकेश कुमार, चंदना बनर्जी, प्रभात शंकर तिवारी, सुजीत कुमार, रामेश्वर प्रसाद, आनंद मजूमदार, मिथिलेश प्रसाद, सहित 40 लोग उपस्थित थे. संचालन बंदेशंकर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक राजकुमार साह ने किया. इस अवसर पर स्वदेशी मेला के सफल संचालन के लिए एक आयोजन समिति की घोषणा की गयी.