एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य ने अस्पताल का किया निरीक्षण
संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल परिसर में एमसीआइ के तहत चल रहे निर्माण कार्य का शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यो की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद अस्पताल की मान्यता बचाने के लिए अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी के साथ बैठक कर विचार- विमर्श किया. जल्द खरीदे जायेंगे उपकरणप्राचार्य […]
संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल परिसर में एमसीआइ के तहत चल रहे निर्माण कार्य का शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यो की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद अस्पताल की मान्यता बचाने के लिए अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी के साथ बैठक कर विचार- विमर्श किया. जल्द खरीदे जायेंगे उपकरणप्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में कई उपकरण खरीदे जाने हैं. इसके लिए 9.50 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. यह राशि उपकरण के अनुपात में काफी कम है. उक्त राशि से पहले उपयोगी उपकरणों की खरीदारी की जायेगी.