लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर (फोटो ऋषि)

काम से बनती है क्लब की पहचान : राजीव रंजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा संचालित प्रोजेक्ट का शुक्रवार को लायन 322 ए के डिस्ट्रिक गवर्नर राजीव रंजन ने दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी क्लब की पहचान उसे मिले प्रोजेक्ट के अनुसार बनती है. पहला यह कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 10:04 PM

काम से बनती है क्लब की पहचान : राजीव रंजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा संचालित प्रोजेक्ट का शुक्रवार को लायन 322 ए के डिस्ट्रिक गवर्नर राजीव रंजन ने दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी क्लब की पहचान उसे मिले प्रोजेक्ट के अनुसार बनती है. पहला यह कि प्रोजेक्ट पर क्लब कितना सफल हुआ, दूसरा कि उसे पूरा करने में टीम वर्क का क्या योगदान रहा. जिस क्लब को जितने बेहतर प्रोजेक्ट मिले उनके सामने चुनौतियां भी उतनी ही आयीं. लेकिन चुनौतियों को पार कर ही पहचान बनती है.वर्ष 1959 में हुई थी क्लब की शुरुआत शाम में बिष्टुपुर स्थित क्लब कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें डीजी ने कई सुझाव दिये. वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर रजनीश कुमार, जोन चेयरपर्सन रोशन लाल रैना, क्लब के अध्यक्ष टीएस विश्वास, सचिव एसपी श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान सदस्यों ने इतिहास के पन्नों को पलटते हुए बताया कि क्लब की शुरुआत 1959 में हुई थी. मौजूदा समय में क्लब में 70 सदस्य हैं. एक लायनेस क्लब एवं लीओ क्लब इससे जुड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version