स्टूडेंट्स हुए सम्मानितफोटो चिन्मया नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित चिन्मया विद्यालय में शुक्रवार को बारहवीं के छात्रों को विदाई दी गयी. मौके पर स्कूल के छात्रों ने सामूहिक गणेश वंदना किया. प्रिंसिपल विपिन शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने विदा लेने वाले स्टूडेंट्स को मूल्य आधारित जीवन जीने पर बल दिया. छात्रों से है स्कूल की प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के सचिव विष्णु सी दीक्षित उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि स्कूल की प्रतिष्ठ स्टूडेंट्स से ही जुड़ी हुई है. वे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ें, और राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करें. मौके 10 छात्रों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. विषय वार टॉपरों के साथ ही 100 फीसदी उपस्थिति और कई अलग-अलग केटेगरी में छात्रों को पुरस्कृत किया गया. अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इन्हें मिला पुरस्कार इंगलिश – डॉली हांसदा हिंदी- चांदनी मिश्रा —–बेस्ट एथलीट (गर्ल)- अश्विनी कुमारी बेस्ट एथलीट (ब्वॉय)- शुभम कुमार सिंह बेस्ट आर्टिस्ट (गर्ल)- मनीषा मुंडुया बेस्ट आर्टिस्ट (ब्वॉय)- प्रतीक रंजन म्यूजिक और डांस में उम्दा प्रदर्शन- दीपक सिंह बेस्ट स्टूडेंट (साइंस) – शुभम त्रिपाठी बेस्ट स्टूडेंट (कॉमर्स)- अभिषेक कुमार मोस्ट प्रीजर्विंग स्टूडेंट (साइंस )- रूद्र नारायण पांडेय मोस्ट प्रीजर्विंग स्टूडेंट (कॉमर्स)- दीपक घोष चिन्मया गौरव- अभ्यंकर जोशी 100 फीसदी उपस्थिति – मुकेश कुमार चौधरी – जीरू शिवानी – आकृति -विनिता कर्मकार – निधि – प्रवीण कुमार – सुष्मिता महतो
BREAKING NEWS
Advertisement
चिन्मया विद्यालय बारहवीं के छात्रों की हुई बिदायी
स्टूडेंट्स हुए सम्मानितफोटो चिन्मया नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित चिन्मया विद्यालय में शुक्रवार को बारहवीं के छात्रों को विदाई दी गयी. मौके पर स्कूल के छात्रों ने सामूहिक गणेश वंदना किया. प्रिंसिपल विपिन शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने विदा लेने वाले स्टूडेंट्स को मूल्य आधारित जीवन जीने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement