चाईबासा, घाटशिला के लिए जरूरी विवि की खबर
6 इवेंट के लिए 12 टीमें चयनित जमशेदपुर. कोल्हान यूनिवर्सिटी की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज ने छात्र और छात्राओं की 6 अलग-अलग टीमों का चयन किया. ये टीमें एथलेटिक (100 मीटर व 400 मीटर), जेवलिन, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो व शॉटपुट में प्रदर्शन करेंगी. टीम में बेहतर प्रतिभा के […]
6 इवेंट के लिए 12 टीमें चयनित जमशेदपुर. कोल्हान यूनिवर्सिटी की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज ने छात्र और छात्राओं की 6 अलग-अलग टीमों का चयन किया. ये टीमें एथलेटिक (100 मीटर व 400 मीटर), जेवलिन, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो व शॉटपुट में प्रदर्शन करेंगी. टीम में बेहतर प्रतिभा के चयन के लिए टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से रंजीत सिंह के नेतृत्व में एक टेक्नीकल टीम को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंची थी. इस मौके पर मुख्य रूप से को-ऑपरेटिव कॉलेज के कंट्रोलर डॉ संजीव कुमार सिंह, प्रोफेसर केएम महतो व डॉ फ्लोरेंश बेग आदि मौजूद थे. शनिवार को कॉलेज ग्राउंड में हाइ जंप व लॉन्ग जंप के लिए टीम का चयन किया जायेगा. गौरतलब हो कि 26 फरवरी से कोल्हान यूनिवर्सिटी की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन टेल्को स्टेडियम में किया जा रहा है.