स्पेशल बच्चों ने लिया पिकनिक का आनंद
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूल ऑफ होप के स्पेशल बच्चों ने शुक्रवार वार्षिक वनभोज का आनंद टाटा जू में लिया. बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ जू में घूम-घूम कर जानवरों को देखा. इस दौरान स्कूल की प्राचार्य श्यामला राजु, स्टाफ एवं कई अभिभावक भी उपस्थित थे. वहीं बच्चों को प्रोत्साहित करने में जू की इरफॉरमेशन […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूल ऑफ होप के स्पेशल बच्चों ने शुक्रवार वार्षिक वनभोज का आनंद टाटा जू में लिया. बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ जू में घूम-घूम कर जानवरों को देखा. इस दौरान स्कूल की प्राचार्य श्यामला राजु, स्टाफ एवं कई अभिभावक भी उपस्थित थे. वहीं बच्चों को प्रोत्साहित करने में जू की इरफॉरमेशन ऑफिसर सीमा रानी, स्टाफ अर्जुन सिंह, मो हुसैन, रमण पातुआ, राजेश दास, प्रताप सिंह आदि का योगदान रहा.