तसर वन्य सिल्क क्रेता, विक्रेता प्रदर्शनी 23 से
बिष्टुपुर राम मंदिर में कार्यक्रमजमशेदपुर. तसर वन्य सिल्क क्रेता, विक्रेता मिलन सह प्रदर्शनी मेला 23 से 25 फरवरी तक बिष्टुपुर राम मंदिर में होगा. मेले का उद्घाटन हस्त कला, हस्त शिल्प, हस्त करघा व रेशम उद्योग विभाग के सचिव एटी मिश्रा करेंगे.कार्यक्रम में निदेशक डॉ आलोक सहाय, संयुक्त सचिव रंजीत भट्टाचार्या भी उपस्थित रहेंगे. मेले […]
बिष्टुपुर राम मंदिर में कार्यक्रमजमशेदपुर. तसर वन्य सिल्क क्रेता, विक्रेता मिलन सह प्रदर्शनी मेला 23 से 25 फरवरी तक बिष्टुपुर राम मंदिर में होगा. मेले का उद्घाटन हस्त कला, हस्त शिल्प, हस्त करघा व रेशम उद्योग विभाग के सचिव एटी मिश्रा करेंगे.कार्यक्रम में निदेशक डॉ आलोक सहाय, संयुक्त सचिव रंजीत भट्टाचार्या भी उपस्थित रहेंगे. मेले का आयोजन केंद्रीय रेशम बोर्ड कच्चा माल बैंक, तसर डिपो चाईबासा की ओर से किया जा रहा है. मेले में सौ से ज्यादा किसान और वरिष्ठ वैज्ञानिक भाग लेंगे. इसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के बुनकर स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी हिस्सा लेंगे.