भालूबासा : कमलेश ने ईट भट्ठा संचालक को पीटा, टीएमएच में भरती

जमशेदपुर : सीतारामडेरा के भालूबासा में कमलेश सिंह ने ईट भट्टा संचालक अजीत दंडोपाध्याय को बुरी तरह से पीट दिया. अजीत का इलाज टीएमएच में चल रहा है. घटना शुक्रवार शाम की है. अजीत का कमलेश सिंह के साथ रुपये लेन-देन को लेकर कुछ विवाद था. जिसे लेकर मारपीट की घटना हुई. अजीत ने इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:04 AM

जमशेदपुर : सीतारामडेरा के भालूबासा में कमलेश सिंह ने ईट भट्टा संचालक अजीत दंडोपाध्याय को बुरी तरह से पीट दिया. अजीत का इलाज टीएमएच में चल रहा है. घटना शुक्रवार शाम की है. अजीत का कमलेश सिंह के साथ रुपये लेन-देन को लेकर कुछ विवाद था. जिसे लेकर मारपीट की घटना हुई. अजीत ने इसकी सूचना टीएमएच में पुलिस शिविर में मौजूद पुलिसकर्मी को दी. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था. ———-बिष्टुपुर : मिष्ठान भंडार में मारपीटजमशेदपुर : बिष्टुपुर बाजार स्थित वृदांवन होटल में शुक्रवार की रात रेलवे कर्मचारी और खटिक मोहल्ला के कुछ युवकों में मारपीट हो गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. पुलिस के समक्ष भी खटिक मोहल्ला के युवक मारपीट करते रहे. बाद में लोगों के एकजुट होने के बाद सभी युवक फरार हो गये. इस संबंध में पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की गयी है. होटल में तोड़फोड़ करने की शिकायत भी मिली है, लेकिन होटल संचालक ने इससे इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version