2005 सेे बन रहा प्रोजेक्ट उवि मेघाहातुबुरू एवं मवि मुर्गापाड़ा का स्कूल भवन निर्माण आज तक अधूरा

फोटो20 केबीआर 4 – अधूरा पड़ा विद्यालय भवन.संवाददाता, किरीबुरूवर्ष 2005 सेे विधायक फंड से बनाया जा रहा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय (मेघाहातुबुरू) एवं मध्य विद्यालय (मुर्गापाड़ा) का स्कूल भवन का निर्माण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो पाया. जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि लगभग 10 लाख रुपये की लागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 1:04 AM

फोटो20 केबीआर 4 – अधूरा पड़ा विद्यालय भवन.संवाददाता, किरीबुरूवर्ष 2005 सेे विधायक फंड से बनाया जा रहा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय (मेघाहातुबुरू) एवं मध्य विद्यालय (मुर्गापाड़ा) का स्कूल भवन का निर्माण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो पाया. जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय का दो कमरा का भवन व पुराने भवन की मरम्मत तता लगभग पांच लाख रुपये की लागत से मध्य विद्यालय भवन के निर्माण का दायित्व कनीय अभियंता साकेत कुमार को सौंपा गया था. जिसने दोनों कार्य को बिचौलिया के हाथों सौंप दिया. इस कार्य में भी कमीशन या अधिक पीसी लेने को लेकर विवाद हुआ एवं कार्य रुक गया. उच्च विद्यालय के प्राचार्य राखल पुष्टि एवं वरिष्ठ शिक्षक दिनेश प्रधान ने बताया कि पुराने भवन की मरम्मत नहीं करायी गयी एवं नया भवन सामने है. इन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पूर्व उपायुक्त से की गयी थी. जिसके बाद उपायुक्त का प्रतिनिधि भवन का निरीक्षण व वीडियोग्राफी कर गये एवं कहा कि एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा. लेकिन आज तक नहीं हुआ. ज्ञात हो कि कार्य के कनीय अभियंता साकेत कुमार पर क्षेत्र में भारी गड़बड़ी की वजह से प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय भवन पूर्ण होने से भारी राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version