सिदगोड़ा टाउन हॉल में होगा चुनाव!

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर अब स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके तहत एडीसी सुनील कुमार और एसडीओ प्रेमरंजन ने चुनाव स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया और कहां से नामांकन का परचा बांटना है, इसके लिये भी स्थल का चयन किया. अब तक का जिला प्रशासन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:31 AM
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर अब स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके तहत एडीसी सुनील कुमार और एसडीओ प्रेमरंजन ने चुनाव स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया और कहां से नामांकन का परचा बांटना है, इसके लिये भी स्थल का चयन किया.
अब तक का जिला प्रशासन का जो है उसके अनुसार सिदगोड़ा टाउन हॉल में चुनावी कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है. इसके विकल्प के तौर पर परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति का भी चयन किया जा सकता है. वहां भी इस टीम ने दौरा किया.एक से दो दिनों में चुनाव स्थल या नामांकन फॉर्म कहां से बेचा जाना है, इसको फाइनल कर लिया जायेगा. हालांकि अब तक कोई फैसला तक जिला प्रशासन नहीं पहुंच पाया है.
टाटा स्टील या टाटा वर्कर्स यूनियन भी विकल्प
टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव हर बार टाटा स्टील परिसर में होता आया है. सिर्फ पिछले बार का चुनाव जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कराया गया था. तब पहली बार टाटा स्टील से बाहर यह चुनाव हुआ था. हालांकि, इस बार भी कंपनी परिसर को विकल्प के रूप में रखा गया है. वैसे चुनाव टाटा वर्कर्स यूनियन का है. यूनियन परिसर काफी बड़ा है और बड़ा कार्यालय और हॉल भी उपलब्ध है. कई सारे हॉल यूनियन में है, जिसका इस्तेमाल प्रशासन चुनाव के लिए कर सकता है. वैसे भी यूनियन कार्यालय का अपना पार्किग स्थल भी सामने है और यूनियन के आगे टाटा स्टील की ही पार्किग की व्यवस्था भी है, जिसका इस्तेमाल चुनाव के लिए किया जा सकता है. लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं होने से लोगों में मायूसी देखी जा रही है.
1000 रुपये में मिल सकता है फॉर्म
यूनियन के चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन फॉर्म का प्रारूप प्रकाशन कर दिया जायेगा. 1000 रुपया नामांकन फॉर्म की कीमत रखने की तैयारी की गयी है. पिछली बार 100 रुपये में लोगों को फॉर्म दिया गया था जबकि पांच हजार रुपये विधानसभा चुनाव के नामांकन फॉर्म की कीमत थी. इस पर भी आपत्ति या दावा मंगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version