साकची व बर्मामाइंस गोदाम होंगे कंप्यूटराइज्ड
जमशेदपुर : उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को बर्मामाइंस स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) एवं साकची व बर्मामाइंस स्थित राज्य खाद्य निगम( एसएफसी) के गोदामों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने एसएफसी के दोनों गोदाम को कंप्यूटराइज्ड करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी भी मौजूद थे. उपायुक्त ने इनवार्ड […]
जमशेदपुर : उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को बर्मामाइंस स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) एवं साकची व बर्मामाइंस स्थित राज्य खाद्य निगम( एसएफसी) के गोदामों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने एसएफसी के दोनों गोदाम को कंप्यूटराइज्ड करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी भी मौजूद थे. उपायुक्त ने इनवार्ड रजिस्टर, स्टॉक एवं इश्यू रजिस्टर तथा एफसीआइ की वजन मशीन को देखा. उन्होंने देखा कि एफसीआइ से माल लेकर निकलने वाली सभी गाड़ियों की इंट्री कंप्यूटर में हो रही थी.
वहीं एसएफसी गोदाम में रजिस्टर में इंट्री हो रही थी. डीसी ने एसएफसी में भी कंप्यूटर लगाने व गाड़ियों की इंट्री करने का निर्देश दिया. उन्हें बताया गया कि बिल बकाया रहने के कारण लंबे समय से दोनों गोदामों की बिजली कटी है. जिसके कारण कंप्यूटरीकरण में समस्या है. डीसी के निर्देश पर डीएसओ ने एक गोदाम में बिजली बहाल करने की व्यवस्था करायी. उन्होंने गोदामों में सभी तरह के इंफ्रास्ट्रर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.