बोड़ाम में पिस्तौल की नोक पर लूटपाट मामले में पुलिस को सफलता

जमशेदपुर : बोड़ाम थानांतर्गत पटमदा रोड के सिद्धू कान्हू चौक के पास पिस्तौल की नोक पर बाइक, मोबाइल व रुपये लूट मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की दो बाइक और चोरी की तीन बाइक बरामद की गयी है. इस मामले में एक अन्य आरोपी विजय तिर्की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:33 AM
जमशेदपुर : बोड़ाम थानांतर्गत पटमदा रोड के सिद्धू कान्हू चौक के पास पिस्तौल की नोक पर बाइक, मोबाइल व रुपये लूट मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की दो बाइक और चोरी की तीन बाइक बरामद की गयी है.
इस मामले में एक अन्य आरोपी विजय तिर्की फरार है. इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी की रात बालीगुमा निवासी राजीव सोरेन और सोहराय टुडू अपने दो दोस्तों के साथ पटमदा मेला देखने जा रहे थे.
इस बीच सिद्धू कान्हू चौक के पास बाइक से पांच-छह युवक पहुंचे. पिस्तौल की नोक पर दो बाइक, 550 रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया. घटना के बाद डीएसपी (पटमदा) अमित कुमार के नेतृत्व में मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, बोड़ाम थाना प्रभारी बीरेंद्र टोप्पो, पटमदा अंचल अंजनी कुमार ने सलीम खान को पकड़ कर पूछताछ की. उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.मोबाइल के कारण हुई गिरफ्तारी: लूटे गये मोबाइल फोन में दूसरा सिम डालकर युवक इस्तेमाल कर रहे थे. इस कारण पुलिस आसानी से सलीम तक पहुंच गयी.
लूट व चोरी की गाड़ी पेंट करता था राजेन: पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार राजेन मुमरू लूट व चोरी की गाड़ी के पार्ट अलग कर पेंट करता था. इसके बाद उसे छिपा देता था. उसके पास से पेंटिंग की गाड़ी बरामद की गयी है. गिरफ्तार हुए पांचों युवक का पूर्व में आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. वहीं फरार विजय तिर्की आजादनगर थाना क्षेत्र में दो बार डकैती का प्रयास के आरोप में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version