औद्योगिक घरानों से कर्ज वसूले सरकार

जमशेदपुर : वेतन समझौता की मांग पर बैंकों में 25-28 फरवरी तक आहूत हड़ताल की सफलता के लिए शुक्रवार को यूनियन नेता और सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक की शाखा के सामने विरोध किया गया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:33 AM
जमशेदपुर : वेतन समझौता की मांग पर बैंकों में 25-28 फरवरी तक आहूत हड़ताल की सफलता के लिए शुक्रवार को यूनियन नेता और सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक की शाखा के सामने विरोध किया गया.
इस दौरान नेताओं ने कहा कि आइबीए बैंकों की आर्थिक स्थिति खराब होने का रोना रो रहा है. बैंकों की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए औद्योगिक घरानों और व्यावसायिक संस्थानों से कर्ज वसूल किया जाना चाहिए. प्रदर्शन में यूनियन के कॉमरेड सुजीत घोष, सपन कुमार अदख, सुभाशीष भट्टाचार्या, स्वर्णकमल दास गुप्ता, रिंटू रजक, पी शंकर, सिंगराई मुर्मू, आरबी सहाय, हीरा अरकने, पुलक सेनगुप्ता, प्रभु प्रसाद वर्मा, उत्पल घोष, बलि कुमार, केके सहाय, नरेश कुमार, राजेंद्र रजक, पी ठक्कर, मनोर्जन किस्कू, सतपाल सिंह, कुमारी चंचल, जसप्रीत कौर जंडु, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि बैंक कर्मियों का वेतन समझौता एक नवंबर, 2012 से लंबित है. इसे लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन और इंडियन बैंक एसोसिएशन के बीच वार्ता हुई, लेकिन हल नहीं निकला. यूएफबीयू 19}की मांग कर रहा है, जबकि आइबीए 13} देने को तैयार है.
इन बैंकों के कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए: एसबीआइ, बीओआइ, पीएनबी, बॉब, ओरियेंटल बैंक ऑफकॉमर्स, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक, यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक, देना बैंक, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफमहाराष्ट्र, इलाहाबाद बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, इंडियन बैंक, निजी क्षेत्र के आइएनजी वैश्य बैंक आदि.

Next Article

Exit mobile version