न्यूज डायरी : कुमार आनंद

1. हो- हंगामा के बीच को-ऑपरेटिव कॉलेज में डॉ रजी ने चार्ज लिया.2. प्राचार्य के हटाने पर छात्र संगठनों ने कोल्हान के कुलपति का पुतला फूंका3. पुलिस की मौजूदगी में उग्र छात्रों ने प्राचार्य के कमरे में तालाबंदी की4. कोल्हान विश्वविद्यालय : को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज दूसरे और चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट निकला5. अधिकारी के औचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:04 PM

1. हो- हंगामा के बीच को-ऑपरेटिव कॉलेज में डॉ रजी ने चार्ज लिया.2. प्राचार्य के हटाने पर छात्र संगठनों ने कोल्हान के कुलपति का पुतला फूंका3. पुलिस की मौजूदगी में उग्र छात्रों ने प्राचार्य के कमरे में तालाबंदी की4. कोल्हान विश्वविद्यालय : को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज दूसरे और चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट निकला5. अधिकारी के औचक निरीक्षण में समय से पहले बंद पाया धालभूमगढ़ प्राथमिक विद्यालय कानीमोहली. प्राचार्य व शिक्षक पर कार्रवाई के संकेत6. जिला शिक्षा अधिकारी ने घाटशिला और चाकुलिया में आठ स्कूलों में परीक्षा केंद्र्र का औचक निरीक्षण किया.7. मौलिक कर्तव्य पर स्टूडेंट खुलकर लिखे, सरकार आपको पुरस्कार देगी- जिला स्तर पर अपने तरह पहली प्रतियोगिता 13,14 मार्च को.8.अन्य.

Next Article

Exit mobile version