चिटफंड के आरोपी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार (फोटो : मनमोहन -1)
संवाददाता, जमशेदपुर चिटफंड का पैसा गबन के दो आरोपी विभा सिंह और संजय सिंह के मकान के गेट पर कोर्ट के आदेश के बाद इश्तेहार चिपकाया गया है. उलीडीह थाना के एसआइ जावेद सिद्दिकी ने बताया कि दोनों पर चिटफंड के 60 लाख रुपये लेकर फरार होने का आरोप है. इनके खिलाफ 2014 में उलीडीह […]
संवाददाता, जमशेदपुर चिटफंड का पैसा गबन के दो आरोपी विभा सिंह और संजय सिंह के मकान के गेट पर कोर्ट के आदेश के बाद इश्तेहार चिपकाया गया है. उलीडीह थाना के एसआइ जावेद सिद्दिकी ने बताया कि दोनों पर चिटफंड के 60 लाख रुपये लेकर फरार होने का आरोप है. इनके खिलाफ 2014 में उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया था. कोर्ट की ओर से दोनों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था. दोनों काफी दिनों से गायब हैं. इसे लेकर कोर्ट ने इश्तेहार लगाने का आदेश दिया. अगर एक माह में दोनों कोर्ट में सरेंडर नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्की की जा सकती है.