संजीव भारद्वाज, जमशेदपुरकतर स्टील के दो प्लांट बंद हो जाने से वहां कार्यरत जमशेदपुर के 50 नौजवान बेरोजगार हो गये हैं. इनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इनमें कुछ लोगों के बच्चे वहां के स्कूलों में पढ़ रहे हैं, जिनकी वार्षिक परीक्षा अप्रैल में होगी. इसके बाद उन्हें कतर छोड़ना पड़ेगा. कंपनी इनके पासपोर्ट अपने पास रख कर वीजा आदि की प्रक्रिया पूरी कर रही है. बताया जाता है कि दोनों प्लांट बंद होने से 2500 से अधिक लोगों को काम से हटाया गया है, इसमें 1800 से अधिक भारतीय हैं. तीन माह की अतिरिक्त सैलरी मिली कंपनी से हटाये गये लोगों को तीन-तीन माह की सैलरी और ग्रेच्युटी का भुगतान किया जा रहा है. भारतीयों के अनुग्रह पर उनका वीजा लाइव रखा गया है. दो माह के मिले समय में बेरोजगार हुए लोग वहीं नौकरी की तलाश में जुट गये हैं. मानसिक तनाव से गुजर रहे लोगकंपनी से हटाये गये लोगों के जमशेदपुर में रहने वाला परिवार परेशान हैं. मानगो के डॉ अफरोज शकील ने बताया कि नौकरी से हटाने के साथ नये लोगों के रोजगार पर भी संकट है. यहां के लोगों को कतर में नौकरी आसानी से मिलती थी, लेकिन अब यह चुनौती भरा हो जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
कतर स्टील के दो प्लांट बंद, शहर के 50 युवक बेरोजगार (21 कतर स्टील प्लांट)
संजीव भारद्वाज, जमशेदपुरकतर स्टील के दो प्लांट बंद हो जाने से वहां कार्यरत जमशेदपुर के 50 नौजवान बेरोजगार हो गये हैं. इनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इनमें कुछ लोगों के बच्चे वहां के स्कूलों में पढ़ रहे हैं, जिनकी वार्षिक परीक्षा अप्रैल में होगी. इसके बाद उन्हें कतर छोड़ना पड़ेगा. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
