profilePicture

मनोहरपुर : अवैध लकड़ी जब्त

मनोहरपुर. आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित पुटंुगा गांव के समीप आनंदपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी जोन रोबर्ड तिग्गी ने छापामारी कर डेढ़ लाख की लकड़ी जब्त की है. इस संदर्भ में शनिवार को प्रभात खबर के अंक में अवैध लकड़ी की छपी तसवीर के मद्देनजर वन विभाग ने यह कार्रवाई की. मालुम हो कि आनंदपुर क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 10:04 PM

मनोहरपुर. आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित पुटंुगा गांव के समीप आनंदपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी जोन रोबर्ड तिग्गी ने छापामारी कर डेढ़ लाख की लकड़ी जब्त की है. इस संदर्भ में शनिवार को प्रभात खबर के अंक में अवैध लकड़ी की छपी तसवीर के मद्देनजर वन विभाग ने यह कार्रवाई की. मालुम हो कि आनंदपुर क्षेत्र में व्याप्क पैमाने पर लकड़ी तस्करी का कारोबार चल रहा है, जिसे लेकर आनंदपुर के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी विगत एक पखवारे से हरकत में आये हैं. फलस्वरूप लगातार दूसरे दिन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वन विभाग का तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. तस्करों की भी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version