ेवात्सल्य धाम में रहेगी कड़ी सुरक्षा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : 24 से 28 फरवरी तक एग्रिको वात्सल्य धाम (ट्रांसपोर्ट मैदान) में होने वाले भव्य श्रीमद भागवत गीता पाठ एवं दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के प्रवचन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. श्रीमद भागवत गीता पाठ के मुख्य यजमान मुख्यमंत्री रघुवर दास हैं. श्री दास 24 फरवरी को निकलने वाली शोभा यात्रा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : 24 से 28 फरवरी तक एग्रिको वात्सल्य धाम (ट्रांसपोर्ट मैदान) में होने वाले भव्य श्रीमद भागवत गीता पाठ एवं दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के प्रवचन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. श्रीमद भागवत गीता पाठ के मुख्य यजमान मुख्यमंत्री रघुवर दास हैं. श्री दास 24 फरवरी को निकलने वाली शोभा यात्रा एवं प्रवचन में शामिल होंगे. श्रीमद भागवत गीता पाठ व प्रवचन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने एसएसपी एवी होमकर के साथ बैठक की. बैठक में डीएसपी सीसीआर जसिंता केरकेट्टा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में कहां-कहां, कितने पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे, इस पर चर्चा की गयी. बैठक में वात्सल्य धाम के अतिरिक्त 24 फरवरी को सिदगोड़ा सूर्य धाम से वात्सल्य धाम तक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी.