केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में पौधारोपण
फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित केएमपीएस वोकेशनल कॉलेज (डीएम मदन स्कूल) कैंपस में पौधारोपण किया गया. श्री रंगीलो श्याम सेवा संघ टाटानगर की ओर से स्कूल परिसर में कुल 21 पौधे लगाये गये. इसमें कॉलेज की प्रिंसिपल, कोऑर्डिनेटर, टीचर समेत छात्र-छात्राओं का काफी सहयोग रहा. गौरतलब है कि संस्था की ओर से […]
फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित केएमपीएस वोकेशनल कॉलेज (डीएम मदन स्कूल) कैंपस में पौधारोपण किया गया. श्री रंगीलो श्याम सेवा संघ टाटानगर की ओर से स्कूल परिसर में कुल 21 पौधे लगाये गये. इसमें कॉलेज की प्रिंसिपल, कोऑर्डिनेटर, टीचर समेत छात्र-छात्राओं का काफी सहयोग रहा. गौरतलब है कि संस्था की ओर से यह चौथा पौधरोपण कार्यक्रम था. कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से दिनेश अग्रवाल और साकेत जैन समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे. बताया गया कि अगर कोई अन्य शैक्षणिक संस्थान अपने कैंपस में पौधारोपण करवाना चाहती है तो संस्थान की ओर से पौधारोपण किया जायेगा.