मुंडा समाज ने गांव से कूड़ा-करकट हटाया
-फोटो दूबे जी की (फोटो मिली नहीं)जमशेदपुर. आदिवासी मुंडा समाज ने शनिवार को पुराना सीतारामडेरा में रोगाचाटू का विसर्जन किया. समाज के डकुआ व बस्तीवासियों ने बेकार पड़ी चीजों, कूड़ा-करकट आदि को उठाकर गांव से बाहर किया. रविवार को समाज के लोग पुजारी रामचंद्र सोलंकी की अगुवाई में गांव की सुख-समृद्ध के पूजा करेंगे. इस […]
-फोटो दूबे जी की (फोटो मिली नहीं)जमशेदपुर. आदिवासी मुंडा समाज ने शनिवार को पुराना सीतारामडेरा में रोगाचाटू का विसर्जन किया. समाज के डकुआ व बस्तीवासियों ने बेकार पड़ी चीजों, कूड़ा-करकट आदि को उठाकर गांव से बाहर किया. रविवार को समाज के लोग पुजारी रामचंद्र सोलंकी की अगुवाई में गांव की सुख-समृद्ध के पूजा करेंगे. इस दौरान समाज का वनभोज भी होगा. कार्यक्रम में विनोद मुंडा, कर्मसिंह सांडिल, कुंवर सोलंकी, रामधन बासा, मनोज सांडिल, प्रकाश सांडिल, सिकंदर सामंत व शक्ति सामंत का अहम योगदान रहा.