मातृभाषा हमारी पहचान : डोबरो

अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस पर हो समाज की विचार गोष्ठीफोटो डीएस 5जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर आदिवासी हो समाज ने सोमायझोपड़ी में विचार गोष्ठी आयोजित की. लोगों को संबोधित करते हुए समाज के डोबरो पूरती ने कहा कि मातृभाषा हमारी पहचान है. वर्तमान समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपनी पहचान छुपाने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 10:04 PM

अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस पर हो समाज की विचार गोष्ठीफोटो डीएस 5जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर आदिवासी हो समाज ने सोमायझोपड़ी में विचार गोष्ठी आयोजित की. लोगों को संबोधित करते हुए समाज के डोबरो पूरती ने कहा कि मातृभाषा हमारी पहचान है. वर्तमान समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपनी पहचान छुपाने का प्रयास करते हैं. वे खुद को आदिवासी से अलग बताते हैं. अपनी मातृभाषा को बोलने से परहेज करते हैं. उन्होंने कहा कि मातृभाषा दिवस पर समाज के तमाम लोगों को अपनी मातृभाषा को समृद्ध व विकसित बनाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के आंदोलन में लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरत है. गोष्ठी में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.