टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव: नामांकन फॉर्म की कीमत तय, जमा करने होंगे 5 से 15 हजार

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने नामांकन फॉर्म की कीमत तय कर दी है. इसके अलावा चुनाव को लेकर नामांकन फॉर्म को भरने के लिए प्रक्रिया तय की है, जिसके तहत कमेटी मेंबर से लेकर अधिकारियों का चुनाव लड़ने वाले को पांच से पंद्रह हजार रुपये नामांकन के लिए जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:29 AM
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने नामांकन फॉर्म की कीमत तय कर दी है. इसके अलावा चुनाव को लेकर नामांकन फॉर्म को भरने के लिए प्रक्रिया तय की है, जिसके तहत कमेटी मेंबर से लेकर अधिकारियों का चुनाव लड़ने वाले को पांच से पंद्रह हजार रुपये नामांकन के लिए जमा करने होंगे. जिला प्रशासन ने अपनी अधिसूचना में यह जरूर कहा है कि चुनाव को लेकर न तो फॉर्म की कीमत तय है और न ही कोई चुनाव नियमावली है, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नामांकन का फॉर्म तय किया गया है और नियम बनाये गये हैं.

इस बार के चुनाव में नामांकन फॉर्म के साथ प्रत्याशियों को शपथ पत्र भी दायर करना है. इस शपथ पत्र में अपने ऊपर (प्रत्याशी पर) दायर मुकदमा या आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देना है जबकि एक शपथ पत्र में उनकी चल और अचल संपत्ति का पूरा ब्योरा देना होगा. यह पहला मौका है जब इस तरह की जानकारी मांगी गयी है. एक अन्य शपथ पत्र देने को कहा गया है, जिसमें यह लिखना होगा कि वे टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान के नियम और प्रावधान का पालन करेंगे जबकि इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 की धारा 6 (बी) में किये गये प्रावधान के तहत टाटा वर्कर्स यूनियन संविधान और रुल (रजिस्ट्रेशन नंबर 14) के आर्टिकल 5 (1) और 5 (2) और सारे पदों के निर्वाचन प्रक्रिया संबंधित नियमावली यथासंभव शीघ्र तैयार करने के लिए बाध्य रहेंगे. इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 की धारा 28 (3) के तहत अंगीकरण के लिए कार्रवाई करेंगे जबकि इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 में उल्लेखित प्रावधानों और भविष्य में इसमें लाये जाने वाले संशोधनों का पालन करेंगे.

चुनाव लड़ने वाले को देनी होगी यह जानकारी
नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, 25 फरवरी 2015 को उम्र, पर्सनल नंबर, डिवीजन, डिपार्टमेंट, सेक्शन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या, मतदाता सूची क्रमांक, दूरभाष संख्या, दो वर्ष का सदस्यता शुल्क जमा किया है या नहीं, क्या ट्रेड यूनियन से कदाचार या ट्रेड यूनियन के शर्तो का उल्लंघन का दोषी पाया गया है या नहीं, क्या किसी पुलिस थाना में आपराधिक मुकदमा दायर है या नहीं, क्या किसी न्यायालय में कोई आपराधिक मामला चल रहा है या नहीं, प्रत्याशी के पास नकदी, बैंक में जमा राशि की विवरणी, अन्य चल संपत्ति (समेकित) क्या है, कृषि योग्य भूमि (एकड़ में), गैर कृषि योग्य भूमि (एकड़ में), आवासीय भवन अपार्टमेंट वर्ग फीट में, व्यावसायिक भवन कितना है.
सभी को देना होगा पांच प्रस्तावक
कमेटी मेंबर का चुनाव लड़ने वाले को अपने ही मतदान स्थल से पांच प्रस्तावक का नाम देना होगा. पदाधिकारियों के चुनाव के लिए पूरी यूनियन से कोई भी पांच प्रस्तावक बन सकता है. इसके लिए अलग-अलग नामांकन के लिए अलग-अलग नाम तय किया जा रहा है.
23 को जमा होगा आपत्ति, दावा व सुझाव. टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर जो राशि तय की गयी है या नामांकन फॉर्म का प्रारुप तय किया गया है, उसके तहत योग्य सदस्य अपना तर्कपूर्ण दावा, आपत्ति, सुझाव साक्ष्य के साथ सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है. 23 फरवरी को ही सिर्फ आपत्ति, दावा या सुझाव लिये जा सकते हैं.
यूनियन के खाते में जमा होगी नामांकन की राशि. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में नामांकन की तय राशि टाटा वर्कर्स यूनियन के खाते में जमा होगी. उपायुक्त ने बताया कि नामांकन के लिए तय 5, 10 एवं 15 हजार की राशि सरकारी खजाने में जमा नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version