टाटा स्टील व जुस्को ने दिया आवेदन शहर में बिजली होगी महंगी,प्रस्ताव तैयार

जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर व आदित्यपुर और सरायकेला में सप्लाइ हो रही जुस्को और टाटा स्टील की बिजली महंगी होगी. वित्तीय वर्ष 2015-2016 के लिए नया टैरिफ प्लान टाटा स्टील और जुस्को ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (जेएसइआरसी) को सौंप दिया है. नये टैरिफ प्लान के तहत जमशेदपुर शहर में प्रति यूनिट 50 पैसे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:30 AM
जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर व आदित्यपुर और सरायकेला में सप्लाइ हो रही जुस्को और टाटा स्टील की बिजली महंगी होगी. वित्तीय वर्ष 2015-2016 के लिए नया टैरिफ प्लान टाटा स्टील और जुस्को ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (जेएसइआरसी) को सौंप दिया है. नये टैरिफ प्लान के तहत जमशेदपुर शहर में प्रति यूनिट 50 पैसे से 2.15 रुपये तक घरेलू इस्तेमालवाली बिजली महंगी होगी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग नये टैरिफ पर सुनवाई करेगी.

हालांकि टाटा स्टील और जुस्को ने 2014 के जून में नये टैरिफ लागू किया था. आयोग ने जून 2014 में नये टैरिफ की घोषणा की थी. एक बार फिर से बिजली का नया टैरिफ आने से आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इसी तरह आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां) और आसपास के इलाके में प्रति यूनिट 15 पैसे से 3 रुपये तक की बढ़ोतरी होने जा रही है.

जमशेदपुर में टाटा स्टील व सरायकेला-खरसावां में जुस्को का बिजली लाइसेंस : जमशेदपुर के टाटा कमांड एरिया में टाटा स्टील को बिजली सप्लाइ करने का लाइसेंस प्राप्त है, जबकि सरायकेला-खरसावां जिला (आदित्यपुर और गम्हरिया समेत पूरा जिला) में बिजली की सप्लाइ करने का लाइसेंस जुस्को को प्राप्त है. दोनों की ओर से अलग-अलग आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version