मैट्रिक में 68 और इंटर में 150 स्टूडेंट अनुपस्थित
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के 33 केंद्रों पर शनिवार को मैट्रिक की कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. 10,838 स्टूडेंट में से 10,770 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 68 अनुपस्थित रहे. मैट्रिक में इंग्लिश की परीक्षा थी. वहीं इंटर के 16 परीक्षा केंद्रों में कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. इसमें 6,664 में से 6,514 स्टूडेंट परीक्षा में […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के 33 केंद्रों पर शनिवार को मैट्रिक की कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. 10,838 स्टूडेंट में से 10,770 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 68 अनुपस्थित रहे. मैट्रिक में इंग्लिश की परीक्षा थी. वहीं इंटर के 16 परीक्षा केंद्रों में कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. इसमें 6,664 में से 6,514 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 150 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. इंटर में फिलॉसफी और कॉमर्स विषय की परीक्षा थी.