गोविंदपुर हॉल्ट की वर्षगांठ कल (फोटो दुबे जी 2)
सांसद विद्युत वरण महतो, डीआरएम गौतम बंद्योपाध्याय होंगे शामिलजमशेदपुर. गोविंदपुर रेलवे पैसेंजर हॉल्ट की 5 वीं वर्षगांठ 23 फरवरी को मनायी जायेगी. गोविंदपुर रेलवे स्टेशन निर्माण समिति ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि डीआरएम (एसईआर) गौतम बंद्योपाध्याय, सम्मानित अतिथि जुगसलाई […]
सांसद विद्युत वरण महतो, डीआरएम गौतम बंद्योपाध्याय होंगे शामिलजमशेदपुर. गोविंदपुर रेलवे पैसेंजर हॉल्ट की 5 वीं वर्षगांठ 23 फरवरी को मनायी जायेगी. गोविंदपुर रेलवे स्टेशन निर्माण समिति ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि डीआरएम (एसईआर) गौतम बंद्योपाध्याय, सम्मानित अतिथि जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस, पोटका विधायक मेनका सरदार, घाटशिला विधायक लक्षमण टुडु समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. पत्रकार वार्ता में शालदेव साह, अरुण सरकार, राजु गोप, हरि गोप, कनक गोप, कार्तिक गोप, पंकज गोप, मृत्युंजय महतो, सतबीर सिंह बग्गे, अशोक सिंह, ललन साह, प्रीतम पात्रो, श्याम मोहंती, कृष्णा गोप, प्रलव दत्ता, जगदीश दास ओझा समेत अन्य उपस्थित थे.