पीएन ने मजदूरों को नुकसान कराया : मोहन
ट्यूब टिस्को निबंधित श्रमिक संघ की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुरट्यूब टिस्को निबंधित श्रमिक संघ की बैठक शनिवार को मोहन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएन सिंह व टीम दो वर्षों से मजदूर विरोधी काम कर रही है. ट्यूब डिवीजन के मजदूरों को काफी नुकसान हुआ है. बैठक में मान सिंह हांसदा, विनीता […]
ट्यूब टिस्को निबंधित श्रमिक संघ की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुरट्यूब टिस्को निबंधित श्रमिक संघ की बैठक शनिवार को मोहन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएन सिंह व टीम दो वर्षों से मजदूर विरोधी काम कर रही है. ट्यूब डिवीजन के मजदूरों को काफी नुकसान हुआ है. बैठक में मान सिंह हांसदा, विनीता कुमारी, पीएल गुप्ता, विचित्तर सिंह, एकलव्य प्रसाद, सुनील कुमार ओझा, विपीन कुमार शुक्ला, त्रिलोचन सिंह, जीतेंद्र शर्मा, राजेश पांडेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बबलु गोराई समेत अन्य उपस्थित थे.