चुनाव परिसर को लेकर फाइनल स्थिति नहीं, कई अन्य विकल्पों पर विचार
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर परिसर को अब तक फाइनल नहीं किया जा सका है. इसके अलावा नामांकन फॉर्म कहां से मिलना है, इसे भी फाइनल नहीं किया जा सका है. शनिवार को एसडीओ प्रेम रंजन के नेतृत्व में एक टीम ने टाटा स्टील परिसर को देखा. टाटा स्टील के भीतर करीब […]
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर परिसर को अब तक फाइनल नहीं किया जा सका है. इसके अलावा नामांकन फॉर्म कहां से मिलना है, इसे भी फाइनल नहीं किया जा सका है. शनिवार को एसडीओ प्रेम रंजन के नेतृत्व में एक टीम ने टाटा स्टील परिसर को देखा. टाटा स्टील के भीतर करीब 35 साइट को देखा गया, जहां चुनाव कराया जा सकता है. इसके अलावा आरवीएस स्कूल डिमना को भी देखा गया, जहां आसानी से चुनाव कराया जा सकता है. यहीं नहीं, मानगो गांधी मैदान को भी जिला प्रशासन विकल्प के तौर पर लेकर चल रहा है. बताया जाता है कि अब तक सबकुछ फाइनल नहीं हुआ है. बहुत जल्द इसको फाइनल कर लिया जायेगा. बताया जाता है कि 25 फरवरी को इसकी घोषणा कर दी जायेगी कि चुनाव कहां होगा और नामांकन फॉर्म कहां मिलेगा. सिदगोड़ा टाउन हॉल में मिल सकता है नामांकन फॉर्मनामांकन फॉर्म बेचने को लेकर स्थल फाइनल नहीं किया गया है. सिदगोड़ा टाउन हॉल को बेहतर विकल्प के तौर पर माना जा रहा है, जहां से नामांकन फॉर्म बेचा जा सकता है. हालांकि, अब तक इस पर भी जिला प्रशासन ने मुहर नहीं लगायी है.