राशन कार्ड के लिए ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
– फोटो डीएस-1बीडीओ को सौंपा मांग पत्रसंवाददाता, जमशेदपुरसरजामदा ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले सरजामदा व शंकरपुर गांव के लोगों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. समिति के अंतु मार्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीन महीने के अंदर राशन कार्ड वितरण करने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक कार्ड […]
– फोटो डीएस-1बीडीओ को सौंपा मांग पत्रसंवाददाता, जमशेदपुरसरजामदा ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले सरजामदा व शंकरपुर गांव के लोगों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. समिति के अंतु मार्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीन महीने के अंदर राशन कार्ड वितरण करने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक कार्ड वितरण शुरू नहीं किया गया. मार्डी ने कहा कि गरीब परिवारों को सुविधा देने के लिए घोषणायें तो की जाती हैं, लेकिन उन्हें धरातल पर उतारने के लिए गंभीरता नहीं दिखायी जाती. उन्होंने ग्रामीणों को जल्द से जल्द राशन कार्ड वितरण करने की मांग की. इस दौरान बीडीओ को एक मांग पत्र भी सौंपा गया. मौके पर सुरेश कुमार मुर्मू, सुजन सांंडिल, मोहन कर्मकार, सिद्धेश्वर मछुआ, अनिल महतो, सुखदेव हेंब्रम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.