हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर कैंडल मार्च (फोटो : मनमोहन 18)
संवाददाता, जमशेदपुर मानगो जवाहर नगर रोड नंबर-13 निवासी जरीना खातून ने अपने पुत्र रागिब की हत्या के आरोपी नूर खान एवं उसके पुत्र की गिरफ्तारी की मांग पर कैंडल मार्च निकाली. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम ज्ञापन भेजा. इसकी प्रतिलिपि एसएसपी और डीसी को सौंपा. उन्होंने बताया कि इसकांड के षड्यंत्रकर्ता नूर […]
संवाददाता, जमशेदपुर मानगो जवाहर नगर रोड नंबर-13 निवासी जरीना खातून ने अपने पुत्र रागिब की हत्या के आरोपी नूर खान एवं उसके पुत्र की गिरफ्तारी की मांग पर कैंडल मार्च निकाली. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम ज्ञापन भेजा. इसकी प्रतिलिपि एसएसपी और डीसी को सौंपा. उन्होंने बताया कि इसकांड के षड्यंत्रकर्ता नूर खान और उसके पुत्र गुफरान खान की गिरफ्तारी अब तक जिला पुलिस नहीं कर पायी है. सभी के खिलाफ नामजद केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस इन आरोपियों को पकड़ नहीं पायी है. कोर्ट ने कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया है, इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है. इस कैंडल मार्च के दौरान रागिब के परिवार के लोगों के साथ-साथ जाहिद खान,संजय सिंह,सुरेंद्र,शाजिद सहित कई लोग मौजूद थे.