साकची हेमसिंंह बगान में आग लगी, नुकसान
जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र स्थित कालीमाटी रोड हेम सिंंह बगान में दो गोदाम में बीती रात आग लग गयी. आग लगने की घटना में मां ट्रेडिंग डिस्ट्रीब्यूशन और डीटीडीसी कूरियर का गोदाम जलकर राख में तब्दील हो गया. देर रात तक टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की दमकलों ने आग पर काबू पाने […]
जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र स्थित कालीमाटी रोड हेम सिंंह बगान में दो गोदाम में बीती रात आग लग गयी. आग लगने की घटना में मां ट्रेडिंग डिस्ट्रीब्यूशन और डीटीडीसी कूरियर का गोदाम जलकर राख में तब्दील हो गया. देर रात तक टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की दमकलों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. देर रात तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका था. चूंकि, दुकानें बंद थी, इस कारण आग पर काबू पाने के लिए आयी दमकलों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.